अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पानीटंकी में महिला टोटो चालकों को सम्मान

खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी स्थित रानीगंज इमिग्रेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्थानीय महिला टोटो चालकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी योगेश ठाकुरी ने कहा कि स्थानीय महिलाएं कमाने के साथ-साथ घर भी संभाल रही हैं। आज की पहल उन्हें प्रोत्साहित करने की है। महिलाओं से निर्भय होकर कार्य करने, जागरूक बनने, महिला शिक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। उन्होंने समाज एवं राष्ट्रहित में महिलाओं की भूमिका एवं उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर कार्यालय के समस्त कार्मिकों ने भाग लिया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें