खोरीबाड़ी। 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की जी समवाय सुखानी द्वारा मधुकर अमिताभ, कमान्डेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन में आने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में “हर आँगन योग” विषय वस्तु के तहत 25 दिवसीय योगाभ्यास का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग कार्यक्रम की शुरुआत राहुल भरत माली सहायक कमान्डेंट 19वीं वाहिनी द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में हाई स्कूल कादोगॉव के छात्रों ने भाग लिया योग कार्यक्रम की शुरुआत में महोदय द्वारा सभी जवानों तथा छात्रों को योग के बारे में बताया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है, जहां आप सबसे जटिल तरीकों से मुड़ते, खिंचाव करते हैं और सांस लेते हैं, ये वास्तव में मानव मन और आत्मा की अनंत संभावनाओं को प्रकट करने के इस गहन विज्ञान का केवल सबसे सतही पहलू हैं । योग आपके मस्तिष्क के कार्यों, स्मृति और एकाग्रता में सुधार करता है । खासकर छात्रों को नियमित रूप से योग करना चाहिए, जिससे उनका मन की एकाग्रता बनी रहे और वह तनाव से मुक्त रहें। अगर आप रोजाना सुबह उठकर इसका अभ्यास करते हैं तो योग आपके लिए बहुत फायदेमंद है । इस वर्ष “हर आँगन योग” की थीम पर योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए आप सभी अपने दैनिक जीवन में योग को अपनायें और स्वस्थ और निरोगी जीवन की ओर अग्रसर होते रहें। इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे इवेंट – 2 (अपने पुलिस बल को जानें) के तहत ‘जी’ समवाय सुखानी के जवानों द्वारा मधुकर अमिताभ, कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के निर्देशन में हाई स्कूल कादोगॉव के छात्र छात्राओं को सीमा क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया। सीमा पर भ्रमण के दौरान छात्राओं को सशस्त्र सीमा बल द्वारा किये जाने वाले कार्यों तथा कर्तव्यों से अवगत करवाया गया। छात्राओं ने सीमा पर जाकर नो मैंस लैंड, सीमा स्तम्भ को देखा तथा साथ ही भौगोलिक जानकारियां प्राप्त कीं।
इस अवसर पर हाई स्कूल कादोगॉव के अध्यापक बलराम, निरीक्षक जतिन अपार्वे, सहायक उप निरीक्षक प्रथम सिंह सहित 40 छात्र एवं 35 अन्य बल कर्मियों ने योगाभ्यास किया।