Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी। भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनीं रानीडांगा अंतर्गत भातगांव ई कंपनी इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जवानों द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत भातगांव, थारोधाधनी, डांगुजोत, ताराबाड़ी, देवीगंज सहित विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा का आयोजन किया गया। बताया की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में “हर आँगन योग” विषय वस्तु के तहत आयोजन होना है। मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को योग के महत्व व योग से होने वाले फायदें के बारे में बताया गया। योग से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक विकास के वृद्धि में भी सहायक होता है। इस दौरान स्थानीय लोगों से अपील कि वे अपने बच्चों को भी योग के प्रति जागरूक करें । उल्लेखनीय है की लोगों के दैनिक जीवन पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता फ़ैलाने और इसके महत्व को ध्यान में रखकर हर वर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। सशस्त्र सीमा बल के द्वारा ब्यापक स्तर पर योग के लिए प्रचार किया जा रहा है । जागरूकता कार्यक्रम में असिस्टेंट कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल जीडी मिथुन दास, प्रदीप राय व राजकुमार सहित भरत कुमार मिश्रा, रवि कुमार चौहान तथा स्थानीय लोग शामिल हुए।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement