No Comments

अंतिम उड़ान 129 भारतीयों को लेकर काबुल से रवाना हुई। लापता अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी

UNI : भारत के लिए आखिरी फ्लाइट काबुल एयरपोर्ट से रवाना हो चुकी है। और यह विमान एयर इंडिया का था। विमान वहां से 129 भारतीयों को लेकर आज रात दिल्ली लौटेगा। इस बीच, राष्ट्रपति अशरफ गनी और उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह अफगानिस्तान से चले गए।
सूत्रों के मुताबिक संभवत: वे इस्तीफा देकर देश छोड़कर चले गए। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि वह कहां गया है। इस बीच, अफगानिस्तान के शीर्ष राजनीतिक नेता पहले ही समझौते को सौंपकर पाकिस्तान पहुंच चुके हैं।अब्दुल लतीफ पेद्रम और खालिद नूर।
भारत की आखिरी उड़ान के बाद से काबुल में किसी भी हवाईअड्डे का टेक-ऑफ और लैंडिंग निलंबित है। काबुल से सभी उड़ानें बंद होने से यह सवाल उठने लगे हैं कि बिजली का हस्तांतरण कहां होगा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें