नक्सलबाड़ी । नक्सलबाड़ी बीडीओ अरिंदम मंडल तथा थाना ओसी इफ्तेखार उल हसन सहित अन्य अधिकारियों ने नक्सलबाड़ी बाजार इलाके में कोरोना के प्रति आम जनता को जागरूक किया । इस दौरान अधिकारियों ने राहगीरों और आम लोगों से मास्क पहनने का आग्रह किया । साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया । वहीं मास्क न पहनने वालों के बीच मास्क वितरित किया गया । पुलिस ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर बस पर ‘ नो मास्क नो एंट्री ‘ के स्टिकर भी लगाए । उल्लेखनीय है की कोरोना की तीसरी लहर विकराल रूप ले रही है । मद्देनजर लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने की कार्य की जा रही है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें