खोरीबाड़ी । शनिवार देर रात को नक्सलबाड़ी के अटल मोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक चेंगा नदी पर ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा। इस घटना में दो युवक घायल हो गये। मिली जानकारी अनुसार शनिवार देर रात को उक्त ट्रक सिलीगुड़ी से बिहार जा रहा था। तभी ट्रक अनियंत्रित होकर चेंगा नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। इस घटना में चालक व सहायक चालक घायल हो गये। घायलों को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया। बताया गया की ट्रक चालक और सहायक चालक त्रिपुरा के रहने वाले है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जांच में जुटी हुई है।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें