अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में “हर आंगन योग” के तहत विभिन्न आसनों का अभ्यास

खोरीबाड़ी। एसएसबी 41वीं वाहिनी के प्रांगन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में “हर आंगन योग” के तहत संयुक्त रूप से सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलिगुड़ी, क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा व 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा द्वारा योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया गया जिसमे दुर्गाबहादुर सोनार उप-महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलिगुड़ी, क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा व 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा अन्य बलकार्मिको ने भाग लिया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें