अपने देश के एकता, अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु समर्पण की भावना से कार्य करें – अमित कुमार

खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 41वीं वाहिनी रानीडंगा के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ को बड़े धूमधाम से मनाया गया । उक्त कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री अमित कुमार महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय एसएसबी सिलीगुड़ी ने राष्ट्रध्वज फहराया और शहीदों को शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दी एवं उनके शौर्य को याद किया । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर एवं हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष में बैंड शो ( पाईप एंड ब्रास ) के आयोजन ने देशभक्ति गानों से कार्यक्रम को रंगीन एवं जीवंत माहौल दिया । कार्यक्रम में 41वीं वाहिनी, सीमांत मुख्यालय एसएसबी सिलीगुड़ी एवं क्षेत्रक मुख्यालय रानीडंगा के अधिकारी श्री मंजीत सिंह पड्डा डीआईजी क्षेत्रक मुख्यालय रानीडांगा, दुर्गा बहादुर सोनार डीआईजी सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी, डॉक्टर मंजीत भाटिया कमांडन्ट ( चिकित्सा ), डॉक्टर विक्टो साहा कमांडन्ट ( भेटनरी ) क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी रानीडंगा, अरुण वियाला उप कमांडन्ट, त्रिभुवन प्रसाद उप कमांडन्ट 41वीं वाहिनी एवं अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे । मुख्य अथिति श्री अमित कुमार महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय एसएसबी सिलीगुड़ी ने अपने सम्बोधन में जवानों को देश के आजादी के 75वीं गौरवशाली वर्षगांठ की शुभकामनाए दी, साथ ही देश के यशस्वी इतिहास व आजादी के बारे में जवानों को बताया व सभी से अपील की कि सभी लोग अपने देश के एकता, अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु समर्पण की भावना से कार्य करें ताकि हमारा देश आने वाले समय में विकास के लंबे शिखर तक पहुंचकर विश्वगुरु के रूप में परिलक्षित हो और यह तभी संभव हो पाएगा जब हम एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे । महानिरीक्षक ने कहा की हमने एक लाख तिरंगा बांटने का लक्ष्य समय पर पूरा किया एवं जनता अपने – अपने घरों में पूरे सम्मान एवं गौरव के साथ उस तिरंगे को फहराने की अपील भी की ताकि भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया जा सके । इसके साथ ही सीमा चौकी गौरसिंघबस्ती में मित्र देश नेपाल के आई पुलिस फोर्स एवं वाहिनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत सुरक्षा एजेंसीओ को मीठाईयां भेंट की गयी तथा वृहद पौधरोपण भी विभिन्न स्थानों में किया गया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें