खोरीबाड़ी। अपर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस की तरफ से संजीत महतो के नेतृत्व में 21जुलाई 1993 पुलिस की गोली से शहीद हुये 13 शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर लोगों ने हाथों में काली पट्टी पर बांधकर तृणमूल कांग्रेस के झंडे को झुकाकर रखा गया था। राष्ट्रीय गीत भी गाया गया। उसके उपारांत एक मिनट का मौन रखा गया। तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी 1 अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया कि 21 जुलाई का दिन पश्चिम बंगाल के लिए काला दिन है। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के नक्सलबाड़ी ब्लॉक के नेताओं की उपस्थिती काफी मात्रा में देखी गई। जो कार्यकर्ता धर्मतल्ला नहीं जा सके वे आज बागडोगरा मे ही श्रद्धाजंली अर्पित की। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के।माइनोरिटी जिला अध्यक्ष मोहिबुल इस्लाम, हिन्दी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी 1 अध्यक्ष अंबुज कुमार राय,
पंचायत समिति नवनिर्वाचित सदस्य चंदना सिंघो, पंचायत सदस्य उज्जवल शर्मा, संजीव सिन्हा, पुतुल मुर्मु, आशा मिंज, अनाबिक जोरदार, के अलावा भारी संख्या में युवा और महिलाओं की उपस्थिति देखी गई।