Live aap news : खोरीबाड़ी। तृणमूल कांग्रेस पार्टी नक्सलबाड़ी ब्लॉक -1 की ओर से अपर बागडोगरा और लोअर बागडोगरा के नवनिर्वाचित प्रधान और उपप्रधान को संवर्द्धना देने के साथ साथ शुभकामना दी गई। इस अवसर पर नक्सलबाड़ी ब्लॉक 1 के तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंबुज कुमार राय के साथ प्रोफेसर माजीद मियां, कमलेश दुबे, मुकेश सिंह, तपन उपाध्याय, सोयेब अली,भरत राय आदि उपस्थित रहे। हिन्दी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया कि इस बार पंचायत चुनावों में जनता ने भारी मतों से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को बिजयी बनाया है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ प्रधान और उपप्रधान भी जनता की उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे। अपर बागडोगरा में तृणमूल कांग्रेस की पंचायत पहली बार बनी है। अपर बागडोगरा के उपप्रधान संजीत महतो ने बताया कि जनता से किए हुए वादों को आगामी 5 सालों में वे पूरा करके दिखायेंगे। इस विशेष मौके पर जनप्रतिनिधियों का मुंह मीठा कराकर, पुष्प गुच्छ के साथ स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया । हिन्दी अकादमी के सदस्य प्रोफेसर माजीद मियां ने बताया कि लोगों को तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्यों से काफी उम्मीदें हैं और हमारे शीर्ष नेतृत्व की देख रेख में हभी प्रतिनिधि अच्छा काम करेंगे और शिकायत का मौका नहीं देंगे।