अब पश्चिम बंगाल में भी बीएड की पढा़ई और परीक्षा हिन्दी माध्यम में हो सकेगी

खोरीबाड़ी। इस शिक्षा वर्ष से अब पश्चिम बंगाल में भी बीएड की पढा़ई और परीक्षा हिन्दी माध्यम में हो सकेगी। विगत दिनांक 30 नवंबर को सरकार ने आदेश जारी किया। इस कार्य के लिये पश्चिम बंग हिन्दी अकादमी के राज्य अध्यक्ष विवेक गुप्त काफी दिनों से प्रयास रत थे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए हिन्दी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी 1 के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया
शुक्रवार को विवेक गुप्त सिलीगुड़ी पहुंचे । इसी खुशी में उत्तर बंगाल हिन्दी अकादमी के अध्यक्ष सिलीगुड़ी महाविद्यालय के प्रोफेसर अजय साव ,हिन्दी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी 1 के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय न अलग अलग स्मृति चिंह देकर विवेक गुप्त का स्वागत सिलीगुड़ी के रामकिंकर हाल में किया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के छात्र छात्राओं के साथ
अकादमी के सदस्य ओमप्रकाश पांडेय, लालबहादुर शास्त्री विद्यालय के शिक्षक सुनम प्रसाद, सिलीगुड़ी हिन्दी गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका रजनी भगत के साथ प्रगति बीएड कालेज की प्राचार्या मिनाक्षी मिश्रा एवं विद्यासागर बीएड कालेज की प्राचार्या सबिता मिश्रा भी उपस्थित रही।सभी ने खादा पहनाकर विवेक गुप्त को धन्यवाद दिया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें