अलग – अलग कार्यवाही में नेपाल से अवैध रूप से लाए भारी मात्रा में लाए पोपकॉर्न और सुपारी जब्त

खोरीबाड़ी, सुनीता। एसएसबी 41वी वाहिनी रानीडांगा अंतर्गत पानीटंकी की कंपनी और मदनजोत कंपनी के बल सदस्यों के द्वारा भारत–नेपाल सीमा के पास गांव में चलाए जा रहे तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत 03 अलग – अलग जगह में की गई कार्यवाही के दौरान नेपाल से अवैध रूप से लाए भारी मात्रा में पोपकॉर्न और सुपारी जब्त किया है।

मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को गुप्त सूचना मिलने के बाद अभियान चलाकर भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया। बरामद 54 बैग में लगभग 1500 किलोग्राम चाइनीज सुपारी और 30 बैग में अर्जेंटीना पोपकॉर्न जिसका वजन लगभग 720 किलोग्राम पाया गया। मद्देनज़र बरामद सामान को जब्त कर लिया गया। साथ में दो महिलाओं की भी गिरफ्तारी की गई जो गुरुसिंह बस्ती का बताया गया। पकड़े गए सामान की जब्ती कर, कस्टम आफिस, पानीटंकी को सुपुर्द कर दिया गया। वहीँ जब्त सामानों की अनुमानित कीमत 3,49000 आँका गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें