अवैध चाय बागान पर चला वन विभाग का बुलडोजर

live aap news : खोरीबाड़ी। फांसीदेवा कुचिया इलाके में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से लगाए चाय बागान पर घोषपुखुर रेंजर की ओर बुलडोजर चलाया गया। घोषपुखुर रेंजर अधिकारी सोनम भूटिया के नेतृत्व में वन कर्मियों द्वारा अभियान चलाकर फांसीदेवा कुचिया इलाके में वन भूमि का अतिक्रमण कर लगाए अवैध चाय बागान को शनिवार को मुक्त कर दिया गया। इस संदर्भ में घोषपुखुर रेंजर अधिकारी सोनम भूटिया ने बताया जमीन की सर्वे किए जाने के दौरान कुचिया इलाके में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से लगाए चाय बागान पाया गया था। इसको लेकर वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से लगाए चाय बागान मालिकों को चाय बागान हटाने को लेकर नोटिस दिया गया था। उन्होंने बताया नोटिस दिए जाने के बावजूद उक्त जमीन से चाय बागान नहीं हटाया गया। मद्देनजर शनिवार को अभियान चलाकर करीब डेढ़ एकड़ जमीन खाली किया गया। सोनम भूटिया ने बताया अवैध रूप से कब्जा किए भूमि को कब्जा मुक्त किया जाएगा। इसको लेकर वन विभाग हरसंभव तत्पर है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें