Live aap news : बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी परियोजना के सी पैच में मंगलवार को हुए हादसे के बाद प्रबंधन,प्रशासन, सीआईएसएफ सक्रिय हो गए हैं। जिसके बाद बुधवार को सी पैच के अवैध मुहाने पर भराई के लिए डोजर के साथ प्रबंधन पहुंच गए।
पर प्रबंधन,प्रशासन और सीआईएसएफ के पहुंचते ही सी पैच के जमीन रैयतो ने डोजर को रोक दिया। पहले जमीन के बदले मुआवजे की मांग करने लगे।
मामला को बिगड़ता देख प्रबंधन ने सीआईएसएफ के अतिरिक्त बल मंगाया पुलिस ने भी धनबाद से महिला एवं पुरुषों का अतिरिक्त जवान मंगाए पर बात नहीं बनी। अंततः प्रबंधन को बैरंग लौटना पड़ा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें