खोरीबाड़ी। एसएसबी 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के सुरक्षाकर्मियों ने अवैध रूप से नेपाल जाने के फिराक में एक बांग्लादेशी को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए बांग्लादेशी का नाम मोहम्मद कौशर बेपारी है, जो कोमिला का रहने वाला है। मिली जानकारी अनुसार एसएसबी पानीटंकी बीओपी के सुरक्षाकर्मियों ने पोस्ट पर चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया। संदेह होने पर गहन तलाशी लिया गया। इस दौरान उक्त व्यक्ति के पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट और नागरिक पहचान पत्र बरामद किया गया। मद्देनजर बिना वैध दस्तावेज के भारत से नेपाल में प्रवेश करने से पहले बांग्लादेशी युवक को एसएसबी जवानों ने हिरासत में लिया।आवश्यक कार्यवाई पश्चात हिरासत में लिए बांग्लादेशी को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया। हिरासत में लिए बांग्लादेशी को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।