खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर अवैध रूप से बालू ले जा रहे डंपर को जब्त किया है। इसके साथ चालक को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक हरिशंकर राय (40) सिलीगुड़ी सालुगाड़ा का बताया गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बालू की अवैध तस्करी की सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम को बंगाल और बिहार की सीमा चक्करमारी के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक डंपर को रोककर चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान उक्त डंपर में बालू लदा मिला। आवश्यक कागजात नहीं दिखाए जाने पर बालू लदे डंपर को जब्त कर लिया गया। साथ ही डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात गुरुवार को गिरफ्तार चालक को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया।