अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस रहे मवेशियों से लदा वाहन जब्त, एक गिरफ्तार

खोरीबाड़ी। भारत – नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल कि 8वीं वाहिनीं अंतर्गत समवाय बारमनिरामजोत के जवानों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में रात्रि नाका के दौरान अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस रहे मवेशियों से लदा वाहन को पकड़ा गया। वाहन की जांच करने पर उसमें एक व्यक्ति समेत 48 बकरियाँ पाई गई जो की तस्कर द्वारा अवैध रूप से नेपाल से भारत लाया जा रहा था।
उक्त व्यक्ति को मवेशियों से लदा वाहन के साथ भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 87/3 के पास पकड़ा गया। जब्त पशुओं एवं तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस नक्सलबाड़ी को सौंप दिया गया है।
गैरतलब है कि तस्कर भारत-नेपाल के खुली सीमा का फायदा रात्रि के अँधेरे में उठाने की कोशिस करते है मगर इस बाबत एसएसबी 8वीं वाहिनीं के जवान भी पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रिय है और किसी भी तरह के चुनौतियों से निपटने के लिए सदा तैयार है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें