अवैध शराब कारोबारियों व शराबियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान में भारी मात्रा में शराब जब्त, दो गिरफ्तार

खोरीबाड़ी। सीमावर्ती गलगलिया पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अवैध शराब कारोबारियों व शराबियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक चार चक्का वाहन जेएच 10एए, 5555 जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमावर्ती गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के निर्देश पर गलगलिया थाना के एएसआई सुदर्शन सिंह सदलबल बिहार बंगाल सीमांत के मद्य निषेध चेकपोस्ट एनएच 327 ई पर उत्पाद विभाग के एएसआई चंद्रेश्वर कुमार, राजेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से अवैध शराब तथा शराबियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में बंगाल से आए एक चार पहिया वाहन को रोककर सघन तलाशी की गई। तलाशी के दौरान वाहन से 45 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई। प्रत्येक कार्टून में 48 पीस 180 एमएल की ऑफिसर चॉइस व्हिस्की की 2160 पाउच कुल करीब 388.800 लीटर विदेशी शराब के खेप को बरामद की गई। इसके उपरांत चार पहिया वाहन जब्त करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात गिरफ्तार शक्ति कुमार उर्फ मोनू सिंह (25) जेलकोना लहरियासराय थाना बहादुरपुर, जयगोविंद चौधरी उर्फ सोनू चौधरी ( 30 ) दुलारपुर सदर थाना दोनो जिला दरभंगा बिहार निवासी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 19/23 दर्ज कर नई उत्पात अधिनियम की धारा 30(ए) 41(1) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें