खोरीबाड़ी। आदिवासी सोसियो एडुकेशनल कल्चरल एंड एसोसिएशन दार्जिलिंग शाखा की ओर से शुक्रवार को खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बिन्नाबाड़ी पंचायत के खोपालासी बाबा तिलका मांझी लेम्प प्रांगण में 169वां हूल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्पा मरडी ने किया। इस अवसर पर आदिवासी सोसियो एडुकेशनल कल्चरल एंड एसोसिएशन दार्जिलिंग शाखा अध्यक्ष अम्पा मरडी, उपाध्यक्ष नारायण मुर्मू, सचिव त्रिनाथ मुर्मू, सुदीप मुर्मू, धनंजय मुर्मू, अशोक तिर्की सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान हूल दिवस के संदर्भ में विस्तार से बताया गया। वहीं आदिवासी सोसियो एडुकेशनल कल्चरल एंड एसोसिएशन खोरीबाड़ी के सचिव त्रिनाथ मुर्मू ने बताया की कार्यक्रम के तहत तीरंदाजी, आदिवासी नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें