livea apnews :मालदा वैष्णवनगर थाना अंतर्गत बेदाराबाद ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात शिशु की मौत ने एक बार फिर अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा दिया है।हालांकि इस बार दोष नर्स पर लगा है।आज सुबह नवजात शिशु की मौत के बाद मरीज के परिजनों ने बवाल मचाया।उन्होंने अस्पताल के अंदर डॉक्टरों के समक्ष विरोध करना शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 28 तारीख की सुबह मरीज के परिजनों ने गोलाबारी क्षेत्र की श्यामली साहा को बेदराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। लेकिन अस्पताल की नर्से शुरू से ही मरीज के देखभाल करने में लापरवाही बरत रही थी साथ ही कहने पर बदतमीजी से पेश आती थी। साथ ही मरीज के परिजनों का आरोप है कि बार-बार फोन करने के बाद भी नर्से बात सुनना तो दूर सही जवाब नहीं देती। यहां तक कि मरीज के परिजनों को पीटने की भी बात कही।फिर सुबह जब नवजात शिशु की तबीयत बिगड़ी तो वे ड्यूटी पर तैनात नर्सों के पास गए। लेकिन अपनी व्यस्तता का बहाना दिखाकर कोई उत्तर नहीं दिया। ड्यूटी डॉक्टर अपने आवासीय दफ्तर में व्यस्त और आराम फरमा रहे थे। इसी बीच नवजात शिशु की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई।
इस संबंध में बीएमओएच देबंकुर बर्मन ने कहा कि मुझे शिशु मृत्यु दर के आरोप मिले हैं और मैंने इस बारे में सीएमएच बनर्जी से बात की है। आश्वासन दिया कि हम जांच कर लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें