आईएनटीटीयूसी की ओर से  खोरीबाड़ी मारुति टी स्टेट में चाय श्रमिकों को लेकर एक बैठक का आयोजन 

live aap news : खोरीबाड़ी। आईएनटीटीयूसी जिला कमिटी की ओर से आज खोरीबाड़ी मारुति टी स्टेट में चाय श्रमिकों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष निर्जल डे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे । जानकारी देते हुए आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष निर्जल डे ने बताया मारुति टी स्टेट में बैठक कर चाय श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए । इस दौरान चाय श्रमिकों ने 20 प्रतिशत बोनस, हाजिरा बढ़ाने, स्थानीय लोगों को काम देने, घरों की मरम्मत आदि का मांग किया । उन्होने बताया चाय श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं को समाधान करने का प्रयास किया जाएगा ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें