खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी व 41 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा द्वारा आईसीपी पानीटंकी पर बैंड शो का आयोजन ” हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। इसमें सशस्त्र सीमा बल बैंड शो द्वारा विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतिया दी गयी । इस अवसर पर श्री आनंदमय बर्मन विधायक नक्सलबाडी मुख्य अतिथि रहे । इस अवसर पर स्थानीय जनता व स्कूली बच्चो की भारी भीड़ देखी गई बैंड ने देशभक्ति से भरे जोशीले गीत प्रस्तुत किये स्थानीय जनता विशेष रूप से नवयुवक युवती प्रस्तुति पर झूमते नजर आये । इस अवसर पर श्री डी . बी . सोनार डीआईजी सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी , श्री सुभाष नेगी कमांडेंट 41 वी वाहिनी व एसएसबी के दर्जनों अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद रहे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें