आग लगने कि घटना की सुचना  मिलते ही एसएसबी 8वीं वाहिनी ने आग बुझाने में ग्रामीणों का मदद किया

नक्सलबाड़ी। एसएसबी 8वीं वाहिनी के बीओपी ओकैटी के कार्य क्षेत्र के धोबी खोला ( मिरीक थाना क्षेत्र ) गाँव में आग लगने कि घटना सामने आया । शुक्रवार शाम 07:15 बजे बीओपी ओकैटी के कमांडर को आग लगने कि घटना की सुचना मिली, सुचना मिलते ही बीओपी ओकैटी के कमांडर ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारीयों को दी तथा अपने जवानों के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग कर आग बुझाने में ग्रामीणों का मदद किया व आग पर काबु पा लिया गया | एसएसबी कि तरफ से की गई तुरंत कार्याही से घर का किमती सामान को बचाने में कामयाबी मिली तथा आग को फैलने से रोकने पर तुरंत काबु पाया गया | आग स्थनीय महिला सकिला थापा के घर में खाना बनाते समय लगी | इस आग लगी घटना में जान व माल कि कोई छति नहीं हुई है ।

 

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें