आजादी के अमृत महोत्सव “एकता” थीम के अंतर्गत एसएसबी द्वारा 35 बच्चों का भ्रमण करवाया

खोरीबाड़ी। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 8वीं वाहिनीं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव “एकता” थीम के अंतर्गत जवानों द्वारा गुरुवार को अपने कार्यक्षेत्र भारत- नेपाल सीमा पर सुरेश छेत्री मेमोरियल इंग्लिश स्कूल, बारामनिरामजोत के 35 बच्चों का भ्रमण करवाया गया I सीमा पर भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को सशस्त्र सीमा बल द्वारा किये जाने वाले कार्यों तथा कर्तब्यों से अवगत करवाया गयाI तत्पश्चात बच्चों को सीमा स्तम्भ के बारे में भी परिचय करवाया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षकों ने भी भाग लिया और सभी विद्यार्थी उमंग एवं जोश में दिखाई दिए और बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिए और जानकारियां ग्रहण की। शिक्षकों ने इस कार्यक्रम का स्वागत किया और भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम करने हेतु निवेदन भी किया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें