आज से प्रायोगिक परीक्षा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गलगलिया में  शुरू हुआ

खोरीबाड़ी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में वर्ष 2022 में मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले परिक्षार्थियों का आज से प्रायोगिक परीक्षा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गलगलिया में कोविड मापदंडों का अनुसरण करते हुए शुरू हुआ। प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने बताया कि वर्ष 2022 में मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वालों परीक्षार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा आज से शुरू हो गया । यह प्रायोगिक परीक्षा आज 20 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगी । उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गलगलिया के कुल 116 छात्र-छात्रायें इस प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए । शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों का कोविड वैक्सीनेशन पूर्ण किया जा चुका है । मद्देनजर आज उन्हें इस प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने दिया गया । साथ ही परीक्षा के पूर्व सभी छात्र-छात्राओं का थर्मल स्केनिंग भी किया गया एवं मास्क के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई । बताते चले कि ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप के चलते बिहार में भी सभी शिक्षण संस्थाएं छात्र-छात्राओं के लिए अगले आदेश तक फिलहाल बंद है । लेकिन कोविड नियम का अनुसरण कर परीक्षा लेने की अनुमति पूर्व से ही निर्गत है । मद्देनजर आज से प्रायोगिक परीक्षा शुरू की गई एवं सैद्धांतिक परीक्षा 17 फरवरी से आयोजित की जाएगी ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें