आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल की बागखोर बीओपी के द्वारा  साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया

Live aap news:  “ स्वच्छ भारत अभियान ” के तहत दिनांक 03 फरवरी 2022 को आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल की बागखोर बीओपी के द्वारा मिरिक कॉलेज के चारों और साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम मे बीओपी के जवानों व स्थानीय जनता द्वारा साफ़ सफाई के साथ साथ स्वच्छता के ऊपर सभी को जागरूक भी किया गया | एसएसबी 8वीं वाहिनी कमांडेट मितुल कुमार ने बताया कि “ स्वच्छ भारत अभियान ” सरकार द्वारा आरम्भ किया गया एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है । जिसका उद्देश्य अपने चारों तरफ साफ सफाई रखना तथा आम जनता को इसके महत्व को समझाना है I क्योंकि हम स्वस्थ तभी रहेगे जब हमारे चारों तरफ सफाई रहेगे और स्वस्थ ही सबसे बड़ा धन है ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें