आदिवासी समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में खोरीबाड़ी ब्लॉक की ओर से प्रतिवाद रैली का आयोजन

खोरीबाड़ी। आदिवासी समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को आदिवासी विकास परिषद खोरीबाड़ी ब्लॉक की ओर से प्रतिवाद रैली का आयोजन किया गया । प्रतिवाद रैली पानीटंकी से प्रारंभ कर विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर पानीटंकी में संपन्न हुआ । जानकारी देते हुए आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष निकोडिन मिंज ने बताया आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाप हम सड़क पर उतरे हैं। मनीपुरा गवर्मेंट हाई स्कूल के फिजिकल शिक्षक सुदीप्त टुडू को एक काउंसिलर ने बुरी तरह से मारा पीटा । घटना में फिजिकल शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया । जो की अभी इलाजरत है । उन्होने बताया आसाम में दुष्कर्म के बाद हत्या तथा फूलबाड़ी में दुष्कर्म की घटना हुई । मद्देनजर घटनाओं विरोध में प्रतिवाद रैली का आयोजन किया गया । उन्होने बताया रैली के माध्यम से आरोपियों को सख्त सख्त सजा देने की मांग की गई । वही आदिवासी विकास परिषद खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष पीटर उरांव ने बताया विभिन्न मामलों को लेकर रविवार को प्रतिवाद रैली पानीटंकी से शुरू कर विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर पानीटंकी में संपन्न हुआ । वहीं रैली से पूर्व एक कार्यक्रम में अन्य पार्टियों को छोड़ करीब 300 लोग आदिवासी विकास परिषद में शामिल हुए । सभी को परिषद का झंडा थमाकर शामिल किया गया । प्रतिवाद रैली में आदिवासी विकास परिषद बीना शमत, जिलाध्यक्ष निकोडिन मिंज, खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष पीटर उरांव, सचिव राधा मुंडा, झड़ी उरांव, रामचंद्र लोहार, मनोज हांसदा, गणेश साइवो, सुनील सोरेन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें