No Comments

आनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए बैंक खाते से लाखों रुपयों के गबन करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Live Aap news:भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मालदा बामनगोला थाना अंतर्गत पकुआहाट के खुटादाहा इलाके में छापामारी कर पंजाब पुलिस ने एक शख्स को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए ठगी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक ने कथित तौर पर बैंक खाते से करीब 23 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की।पंजाब पुलिस ने शनिवार को मालदा कोर्ट में अपील की कि युवक को पंजाब ले जाए।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आरोपी का नाम शुभंकर धर (23) है। पकुआहाट के खुटादाहा इलाके का रहने वाला किसान हैं और घर पर प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाया करता है।
इस संदर्भ में लोक अभियोजक देवज्योति पाल ने कहा कि आरोपी युवक शुभंकर अपने को एटीएम ठीक करने वाला बताकर पंजाब के श्रीसिंह नाम के एक व्यक्ति को फोन कर एटीएम ब्लॉक होने बात बोलकर चार अंकों का एटीएम पिन नंबर जानकारी हासिल कर लिया। और फिर उसने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी ने श्रीसिंह के खाते से 23लाख 80 हजार रुपयें अपने खाते में ले लिए। इतना ही नहीं स्वयं के खाते से 24 घंटे में लाखों रूपयें की निकासी कर ली गई। पंजाब पुलिस के पास मामला दर्ज होने के बाद
पंजाब पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने पर पाया कि आरोपी शुभंकर के खाते में राशि जमा की गई है।तदुपरांत पंजाब पुलिस ने सूचित कर संपर्क कर मालदा आ गई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी युवक को सात दिन की पुलिस हिरासत में पंजाब ले जाया गया। देवज्योति पाल ने बताया कि आरोपी युवक की पृष्ठभूमि पर किसी प्रकार का धब्बा नहीं है यह उसका पहला अपराध है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें