आम बजट पर सुबेके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी

Live aap news : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणने मंगलवार को वर्ष 2022-23 का केंद्रीय आम बजट पेश किया. इस आम बजट पर सुबेके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने कहा कि जिसतरह प्रधानमंत्री अपनी मन की बात कहते हैं, उसी तरह इस आम बजट में किसी कीनहीं सुनी गयी है, सिर्फ अपने मन की बात कही है । उन्होंने केंद्र सरकार परकटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को देश की जनता की भावनाओं से लेना देना नहींहै  बताते चले कि झामुमो अपना स्थापना दिवस कल दो फरवरी को मनाने जा रहा है , जोकि दुमकामें मनाया जाएग ।  जिसमे शामिल होने सीएम हेमंत सोरेन दुमका जाने के क्रम में रांची एयरपोर्ट पर बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें