खोरीबाड़ी : “आयुर्वेद @ 2047” कार्यक्रम के अन्तर्गत “हर दिन हर घर आयुर्वेद” के उपलक्ष्य में रविवार को एसएसबी 19वीं वाहिनी के सीमा चौकी नावडूबा में “हर दिन हर घर आयुर्वेद” जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । उल्लेखनीय है की आयुष मंत्रालय प्रत्येक वर्ष धन्वन्तरी जयंती पर आयुर्वेद दिवस मनाता है और इस साल यह 23 अक्तूबर को मनाया जायेगा । इस वर्ष मंत्रालय इसे भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों के सहयोग से मना रहा है ताकि देश के प्रत्येक व्यक्ति को भारत की इस पारंपरिक चिकित्सा पद्धति से अवगत कराया जा सके खास बात यह है कि आयुर्वेद को लेकर जन जागरूकता फ़ैलाने में भारत सरकार के सभी मंत्रालय और विभाग सहयोग करेंगे । इसी क्रम में 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा लगातार इस क्षेत्र में प्रत्येक दिन कार्यक्रमों का सञ्चालन किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र तक लोग आयुर्वेद के बारे में जानकारी प्राप्त करें । कार्यक्रमों में जागरूकता रैली , ग्रामीणों से बैठक आयुर्वेद हमारे घर पर आदि कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस तक यह मुहीम पहुचाने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं, ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि हमारे अपने घरों में भी कई सारी आयुर्वेद की चीजें है, बस जानकारी से ही हम उनका सही इस्तेमाल कर सकते हैं । जैसे की हम सभी ने देखा कि कैसे कोरोना काल में सभी ने अपने अपने घरों से ही आयुर्वेद अपनाकर कोरोना को मात दी थी | आयुर्वेद ने कोरोना बीमारी को हराने में अहम् योगदान दिया । हल्दी, आंवला, तुलसी, मुलेठी, लौंग, काली मिर्च, लहसून, नीम आदि के सही उपयोग से छोटी छोटी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है । कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक भगवान सिंह, मुख्य आरक्षी उमेश यादव आरक्षी यादवेन्द्र सहित बल के अन्य आठ कार्मिक और लगभग 60 बच्चों ने जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया |
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें