नक्सलबाड़ी । नक्सलबाड़ी थाना अन्तर्गत आशापुर टी स्टेट इलाके में सोमवार रात फंदे से लटकता शव बरामद किया गया । फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई । मृतक का नाम बीरबल ग्वाला ( 26) बताया गया । नक्सलबाड़ी थाना से मिली जानकारी अनुसार सोमवार रात को नक्सलबाड़ी ब्लॉक के आशापुर टी स्टेट इलाके में परिवार वालों ने घर के अंदर उक्त युवक का फंदे से लटकता शव देखा । इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । जानकारी मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया । थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम हेतु उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया । नक्सलबाड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है । वहीं घटना को लेकर इलाके में शोक व्याप्त है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें