इंग्रेजबाजार नगर पालिका की वार्ड कमेटी नंबर 22 व 26 ने मनाई जहरलाल नेहरू की 133वीं जयंती

live aap news:इंग्रेजबाजार नगर पालिका की वार्ड कमेटी नंबर 22 और 27 की पहल पर स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय जहरलाल नेहरू की 133वीं जयंती मनाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का रविवार को झालझालिया क्षेत्र के वार्ड कार्यालय में पुष्पांजलि और माल्यार्पण समारोह के साथ अभिनंदन किया गया. इसके अलावा, जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर, क्षेत्र के सौ से अधिक बेसहारा बच्चों के बीच नोटबुक, पेन, नियम, पेंसिल केक सहित विभिन्न शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर इंग्रेजबाजार नगर प्रशासनिक परिषद की सदस्य अंजू तिवारी, वार्ड संख्या 22 के समन्वयक नरेंद्रनाथ तिवारी सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे.

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें