इंग्लिशबाजार प्रखंड प्रशासन के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाया गया

live aap news: मालदा पश्चिम बंगाल सरकार युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की125वीं जयंती मनाने के निर्देश पर जिला में अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में इंग्लिशबाजार प्रखंड प्रशासन के नेतृत्व में माहदीपुर हाई स्कूल मैदान में नेता जी के जन्मदिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रभाव फेरी निकाली गई। मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित से उद्घाटन किया गया। इंग्लिश बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी सौगत चौधरी, जिला परिषद सदस्य प्रतिभा सिंह, माहदीपुर ग्राम पंचायत प्रमुख कृष्णसुतार घोष, समाजसेवी चंदन घोष आदि उपस्थित थे।इसके अलावा देशनायक के जन्मदिन के अवसर पर कोरोना नियमों का पालन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही साथ नेताजी की जयंती के अवसर पर माहदीपुर हाई स्कूल के प्रांगण में नवनिर्मित रवीन्द्र नजरूल मंच का भी उद्घाटन किया गया।
इस संबंध में माहदीपुर ग्राम पंचायत प्रधान ने कहा कि स्कूल के शिक्षक व छात्र व स्थानीय लोग मंच की लंबे समय से मांग कर रहे थे। आज मंच का औपचारिक उद्घाटन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर किया गया।
वहीं बीडीओ सौगत चौधरी ने बताया कि नेताजी की जयंती के अवसर पर आज प्रखंड प्रशासन के नेतृत्व में माहदीपुर हाई स्कूल परिसर में सुभाष उत्सव का आयोजन किया गया है। इसके अलावा प्रखंड भर में विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ प्रखंड कालियाचक-3 प्रखंड में
तृणमूल कांग्रेस की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन मनाया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वैष्णवनगर पार्टी कार्यालय, श्मशान बाजार सहित ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इसके के साथ ही स्थानीय लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया ।समारोह में कालियाचक प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य दुर्गेश चंद्र सरकार, अशराफुल विश्वास सहित तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय सदस्य शामिल रहे।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें