No Comments

इन बैंकों के ATM से कितनी भी बार निकाल सकते हैं पैसे, न है कोई लिमिट न ही ओवरचार्ज

नई दिल्ली: बैंक ग्राहकों के लिए कुछ दिनों पहले ही यह खबर सामने आई थी कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही  ATM ट्रांजैक्शन पर लगने वाले चार्ज में बढ़ोत्तरी कर सकता है.

सभी बैंक अपने ग्राहकों को ATM से पैसे निकालने के लिए फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा प्रदान करते हैं, हालांकि यह ट्रांजैक्शन सीमित होते हैं.

आप बैंकों द्वारा तय की गई लिमिट तक ही फ्री में ATM से पैसे निकाल सकते हैं. यह लिमिट खत्म हो जाने के बाद आपको ट्रांजैक्शन के लिए चार्ज देना पड़ता है.

अधिकतर बैंकों में यह नियम है कि आपके पास जिस बैंक का डेबिट कार्ड है, उस बैंक के ATM से आप अधिकतम 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जबकि अन्य बैंकों के ATM से अधिकतम 3 ट्रांजैक्शन ही फ्री होते हैं.

इसलिए ग्राहकों को हर माह बहुत संभलकर इन ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करना पड़ता है.  हर बैंक के ATM ट्रांजैक्शन को लेकर अलग-अलग नियम हैं.

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें