खोरीबाड़ी। इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन रविवार को खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी व सीमावर्ती गलगलिया में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान धूमधाम से जश्न-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। इस दौरान खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी थाना के क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए। जूलूस का जत्था खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करने के बाद सलात व सलाम के बाद सामूहिक दुआ की गई। जुलूस में मौलाना एवं वरीय लोगों ने सभी से पैगंबर साहब के बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया तथा देश में अमन और शांति की दुआ मांगी। उल्लेखनीय है की इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है। इस दिन जुलूस निकालकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगंबर मोहम्मद के द्वारा दी गई सीख को याद किया। साथ ही जुलुस के समापन के बाद लोगों ने शांति के लिए देश और दुनिया में अमन और शांति की दुआ मांगी। वहीं जानकारी देते हुए मजिबुर रहमान ने बताया गाजे – बाजे के साथ नक्सलबाड़ी के कर्बला मैदान से शोभायात्रा निकाली गई, जो रथखोला, सतभईया समेत विभिन्न जगहों की परिक्रमा कर नक्सलबाड़ी मस्जिद पर जाकर संपन्न हुई । इस दौरान मोहम्मद कलाम, मोहम्मद इस्लाम, मजिबुर रहमान समेत मुस्लिम समुदाय के अन्य लोग शामिल हुए । वहीं शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें