खोरीबाड़ी। सीमावर्ती उत्क्रमित उच्च विद्यालय गलगलिया के द्वारा सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें बोलचाल में अपनी मातृभाषा उपयोग करने पर बल दिया और कहा कि अपनी मातृभाषा बोलने में हमे हीन भावना महसूस नहीं करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि मातृभाषा मनुष्य के संस्कारों की संवाहक है । इसके बिना किसी भी देश की संस्कृति की कल्पना बेमानी है । वहीं विद्यालय की शिक्षिका रचना चौधरी ने कहा कि मातृभाषा हमें राष्ट्रीयता से जोड़ती है और देश प्रेम की भावना उत्प्रेरित करती है ।
बताते चले कि यूनेस्को ने 17 नवंबर 1999 को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को स्वीकृति प्रदान की थी । जिसका उद्देश्य विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता औऱ बहुभाषिता को बढ़ावा देना है । वहीं गलगलिया थाना की ओर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय गलगलिया में कार्यक्रम का आयोजन कर गलगलिया थाना द्वारा पुलिस सप्ताह दिवस मनाया गया । पुलिस सप्ताह दिवस का आयोजन आगामी 27 फरवरी तक होगा । इस अवसर पर गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने छात्र छात्राओं एवं शिक्षक को संबोधित कर पुलिस पब्लिक की बेहतर तालमेल के लिए जागरूक किया। थानाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को पढ़ लिख कर अपनी लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि मैं आप लोगो से दोस्ती करने आया हूँ और आज से आपको अपने आस-पास यदि कोई व्यक्ति नशा का सेवन करता है तो आप मुझे इसकी सूचना दें । इसके लिए उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया । इस अवसर पर गलगलिया थाना द्वारा नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, पुलिस पब्लिक सहयोग, यातायात के नियम एवं उनका पालन से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद तथा क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने बच्चों को कहा कि आप लोगों के प्रयास से नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है । वहीं विद्यालय की शिक्षिका बिंदु अग्रवाल ने नशा मुक्ति पर अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया । इस अवसर पर गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, ए एस आई मेघनाथ चौधरी, प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें