उत्तरकन्या अभियान को सफल करने के उद्धेश्य से डीवाईएफआई की ओर से कार्यक्रम का आयोजन

खोरीबाड़ी। आगामी 13 अप्रैल को उत्तरकन्या अभियान को सफल करने के उद्धेश्य से रविवार को नक्सलबाड़ी में डीवाईएफआई की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा नक्सलबाड़ी के विभिन्न हिस्सों में रैली निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उत्तरकन्या अभियान को सफल करने को लेकर आह्वान किया। साथ ही डीवाईएफआई की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी ने 13 अप्रैल को उत्तरकन्या अभियान सफल बनाने के लिए नक्सलबाड़ी पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। बैठक में उत्तरकन्या अभियान को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। वहीं मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति, स्थायी नये रिक्त पदों के सृजन और भ्रष्टाचार और बंटवारे की राजनीति बंद करने की मांग को लेकर उत्तरकन्या अभियान का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा जनहित में कार्य करने को हरसंभव तत्पर है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें