उत्तर रामधनजोत से संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाल निवासी सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार

Live aap news : खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर उत्तर रामधनजोत से संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाल निवासी सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों का नाम सुनु देवनाथ (28) गौरसिंह जोत खोरीबाड़ी, सौरभ कुमार सापकोटा (33) ललित पुर नेपाल तथा सूरज दहाल (42) जलथल झापा नेपाल का बताया गया। मिली जानकारी अनुसार पानीटंकी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन व्यक्तियों के पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ है और वे उत्तर रामधन जोत स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट मौजूद हैं। मद्देनजर गुरुवार शाम को पानीटंकी पुलिस पोस्ट इंचार्ज अनूप वैध के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अभियान चलाकर उत्तर रामधन जोत स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास उक्त संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लिया गया। तलाशी में उसके पास से 50 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद किया गया। बरामद ब्राउन शुगर के साथ तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पचपन हजा़र नेपाली करेंसी, एक लेपटॉप, चार मोबाईल भी जब्त किया गया। इसके बाद जब्त सामानो के साथ गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को खोरीबाड़ी थाना लाया गया। गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों के खिलाप खोरीबाड़ी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें