live aap news : खोरीबाड़ी। आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल खपरैल की बाखोरे बाहय सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत मिरिक कॉलेज में आज़ादी के अमृत महोत्सव व हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत एम ए आर जी एनजीओ के साथ मिलकर एक दिवसीय मानव तस्करी एवं बाल यौन शोषण विरोधी कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसमें श्री योगेश कुमार सैनी, उप कमांडेंट, 8 व़ी वाहिनी, श्री मृदुल सृमनी, एसडीओ मिरिक, श्री आनंद छेत्री, हेड प्रोफेसर मिरिक कॉलेज, डॉ. सहगिक महंता, श्रीमती राधा फवास मौजूद थे | इस कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों व सीमावर्ती लोगों को मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूक व प्रेरित किया और अपने आस पास इस तरह की किसी भी गतिविधि के बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत इसकी सुचना सशस्त्र सीमा बल, पुलिस या एनजीओ को देने के बारे में बताया| साथ ही लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर झंडा फहराने के लिए जागरूक व प्रेरित किया और एसडीओ मिरिक, मिरिक कॉलेज एवं मिरिक हॉस्पिटल प्रतिनिधि को राष्ट्रीय ध्वज भी वितरित किया गया |
इसके पश्चात स्थानीय लोगों, कॉलेज स्टाफ व एम ए आर जी एनजीओ के सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया और लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया | इस मौके पर निरीक्षक राजेश कुमार और अन्य कार्मिको के अलावा कॉलेज स्टाफ व गाँव के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे|
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें