liveaapnews : खोरीबाड़ी। एसएसबी 8वीं वाहिनी के बीओपी नयाबस्ती के कार्यक्षेत्र कोलाबरी जंगली क्षेत्र में एनजीओ रोटरी क्लब सिलीगुडी के साथ मिलकर मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी की ओर से उप कमांडेंट राजू यादव, सहायक कमांडेंट सुखबीर सिंह व 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बलकर्मी और रोटरी क्लब सिलीगुडी के सदस्य नरेश कुमार अग्रवाल, प्रेसिडेंट रोटरी क्लब सिलीगुड़ी रघुबंश प्रसाद, केके सिंह उपस्तिथि रहे व सभी ने मिलकर कोलाबारी जंगली क्षेत्र में कुल 1100 वृक्ष लगाए | सशस्त्र सीमा बल के द्वारा पर्यावरण सरंक्षण व पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए समय समय पर विभिन्न संस्थाओ व स्थानीय लोगो के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है | इस अवसर पर एसएसबी 8वीं वाहिनी उप कमांडेंट राजू यादव ने बताया कि बढ़ते प्रदुषण का पर्यावरण और लोगों के दैनिक जीवन पर प्रभाव के बारे में जागरूकता फ़ैलाने और इसके बचाव हेतु सशस्त्र सीमा बल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है। स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए हमें पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने हैं।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें