एशियन हाईवे -2 पर बालू लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है

नक्सलबाड़ी । नक्सलबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत हाथीघीस्सा के पास एशियन हाईवे -2 पर बालू लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । हालांकि दुर्घटना में चालक बाल बाल बच गया । मिली जानकारी के अनुसार गुवाहाटी से दुर्गापुर जाते समय नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा के पास एशियन हाईवे -2 पर बालू से लदा एक ट्रक सड़क किनारे अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई । हालांकि इस घटना में ट्रक चालक बाल बाल बच गया । दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक प्रेमलाल ने बताया कि गुवाहाटी में लोहा पहुंचाकर वापस आने के समय बीरपाड़ा से बालू लेकर लौट रहा था । इस दौरान अचानक स्टेयरिंग लॉक हो गई । मद्देनजर स्टेयरिंग लॉक होने के कारण हाथीघीस्सा के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई । सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच ट्रक को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें