एसएसबी की ओर से निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

खोरीबाड़ी। शुक्रवार को एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडंगा द्वारा सोनापिंडी बाज़ार (सीमा चौकी कदोमनीजोत के कार्यक्षेत्र में) मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 227 लोगों का मुफ्त इलाज कर जरूरतमंद लोगों को जीवन रक्षक औषधियों का वितरण किया गया। साथ ही नशा मुक्त अभियान के मूर्तरूप देने के लिए नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से डॉक्टर मंजीत भाटिया, कमांडेंट (मेडिकल), 41वीं वाहिनी ने लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से बचने की नसीहत दी एवं इसके दुष्प्रभावों व घातक परिणाम के बारे में बताया। बताते चले कि वाहिनी के बलकर्मियों एवं स्थानीय जनता के सहयोग से सोनापिंडी बाज़ार के आस पास के परिक्षेत्र की साफ़ – सफाई करायी गयी। इस कार्यक्रम में 41 वीं वाहिनी के डॉक्टर मंजीत भाटिया कमांडेंट(मेडिकल), अरुण ब्याला उप कमांडेंट, निरीक्षक सिरिंग आन्गचुक समवाय प्रभारी कदोमनीजोत एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें