एसएसबी की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

खोरीबाड़ी। एसएसबी 41 वाहिनी रानीडंगा द्वारा वाहिनी मुख्यालय एवं सीमावर्ती गांवों में वृक्षारोपण किया गया जिसमें 41 वीं वाहिनी रानीडंगा के कार्यवाहक कमांडेंट नवीन कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में 41वीं वाहिनी के बलकर्मियों ने लगभग 2000 फलदार, लम्बी आयु व छाया प्रदान करने वाले पेंड़ों के पौधे लगाये। कार्यक्रम के आरंभ में नवीन कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी ने पर्यावरण में वृक्षारोपण, जल संरक्षण, मृदा संवर्धन के महत्व के बारे में बताया एवं उपस्थित बलकर्मियों/स्थानीय जनता को 5-5 पौधे लगाने हेतु आह्वान किया एवं इस कार्य को सतत जारी रखने के लिए आम लोगों के बीच जागरूकता फ़ैलाने का आग्रह किया। कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि वृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है, ऑक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड को लेने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना ही ग्लोवल वार्मिंग का खतरा कम होगा। इसलिए यह सही समय है, जब हमें वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिए और अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें