एसएसबी के द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव

खोरीबाड़ी। एसएसबी के द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव ‘ के उपलक्ष में साइकिल रैली आयोजित की जा रही है जो की लगभग 1885 किलोमीटर और 05 राज्य गुवाहाटी असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश से खत्म कर दिल्ली में समापन करेगी | शुक्रवार को सिलीगुड़ी में पहुंची साइकिल रैली का स्वागत गजलडूबा में महानिरीक्षक श्री . श्री . बंदोपाध्याय सीमांत मुख्यालय एसएसबी सिलीगुड़ी द्वारा किया गया और उनकी नेतृत्व में साइकिल रैली 41 वी वाहिनी में पहुंची । जहां साइकिल रैली का स्वागत उप महानिरीक्षक श्री थॉमस चाको सीमांत मुख्यालय एसएसबी सिलीगुड़ी, कमांडेंट सुभाष चंद नेगी 41 वी वाहिनी और अन्य अधिकारियों एवं बलकर्मियों द्वारा किया गया | साइकिल रैली सीमांत मुख्यालय एसएसबी सिलीगुड़ी के अंतर्गत दिनांक 01.09.21 से 05.09.21 तक कुल 370.5 किलोमीटर का सफर तय करेगी और आगे दिल्ली राजघाट की ओर जाएगी |

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें