एसएसबी महानिदेशक अधिकारिक दौरा कर भारत – नेपाल सीमा की सुरक्षा परिदृश्यों का जायजा लिया

news bazar24: खोरीबाड़ी। अमृत मोहन प्रसाद बल मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली द्वारा सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी अंर्तगत 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा के दो दिवसीय भ्रमण किया गया। जिसके अंतर्गत महोदय द्वारा सीमा चौकी पानीटंकी का भ्रमण, काउंटर पार्ट एवं सिस्टर एजेंसियों के साथ बैठक एवं सीमा चौकी सहित वाहिनी मुख्यालय में कार्मिकों का सैनिक सम्मेलन लिया गया। इस दौरान उन्होने जवानों से मनोबल ऊंचा रखने और देश की सुरक्षा में अपना तन मन न्योछावर करने हेतु जवानों को प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने भारत -नेपाल सीमा की सुरक्षा परिदृश्यों का जायजा लिया और सीमा के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा की। महानिदेशक महोदय ने नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल व नेपाल पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग की व दोनों देशों की सीमा सुरक्षा बलों में बेहतर समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने जवानों को बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और भारत सरकार द्वारा जो जिम्मेदारी सौपी गयी है उसका निर्वहन ईमानदारी एवं कर्तव्यपरायणता के साथ करना हमारा लक्ष्य है। भ्रमण के दौरान एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय सिलीगुड़ी आईजी सुधीर कुमार, 41वीं वाहिनी रानीडांगा के कमांडेंट योगेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें