live aap news : खोरीबाड़ी। एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत भातगांव एफ कंपनी की ओर से एसएसबी व स्थानीय युवाओं को लेकर कंपनी मुख्यालय मैदान में वॉलीबाल मैच का आयोजन किया गया। जानकारी अनुसार एसएसबी जवानों व स्थानीय युवाओं के साथ खेला गया वॉलीबाल मैच काफी संघर्षपूर्ण व रोमांचक रहा। रोमांचक मैच में एसएसबी 2 – 1 से जीत हासिल किया। इस अवसर पर बताया की प्रतियोगिता के आयोजन से खेल के प्रति बढ़ावा मिलेगा । खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में खेलों के प्रति आत्मविश्वास जागृत होती है तथा शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता हैं । शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में आहार, खेलकूद एवं व्यायाम सबसे महत्वपूर्ण हैं । खेल खासकर छोटी उम्र के बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं । खेलकूद के आयोजन से न केवल शारीरिक व्यायाम होता हैं बल्कि मानव को मानव से जोड़ने का काम भी करते हैं । इस अवसर पर भातगांव एफ कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर जीडी एल गांगटे, एसएसबी जवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।