एसएसबी 19वीं बटालियन अंतर्गत सुखानी डी समवाय के जवानों ने काफी मात्रा में उर्वरक जब्त किया 

Live aap news:  खोरीबाड़ी। नेपाल तस्करी होने से पूर्व ही एसएसबी 19वीं बटालियन अंतर्गत सुखानी डी समवाय के जवानों ने काफी मात्रा में उर्वरक जब्त किया है। इसके साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम केतब अली उत्तर दिनाजपुर जिले का बताया गया। एसएसबी 19वीं बटालियन से मिली जानकारी अनुसार भारत से नेपाल उर्वरक की तस्करी होने की सूचना मिली। मद्देनजर गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 19वीं बटालियन के सुखानी डी कंपनी के जवानों को लेकर पेट्रोलिंग पार्टी गठित की गई। गठित पेट्रोलिंग पार्टी ने पेट्रोलिंग के दौरान सीमा पिलर संख्या 119/2 के समीप साबोडांगी गांव के पास एक बजाज ऑटो में उर्वरक नेपाल की ओर ले जाते देखा। मद्देनजर जवानों ने रोककर वाहन की तलाशी लिया। तलाशी के दौरान उक्त वाहन से 35 बोरा यूरिया खाद बरामद किया गया। आवश्यक कागजात नहीं दिखाए जाने के कारण बरामद यूरिया खाद सहित वाहन को जब्त कर लिया गया। साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त यूरिया खाद सहित वाहन तथा गिरफ्तार व्यक्ति को नजदीकी कस्टम के हवाले कर दिया गया।

 

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें