एसएसबी 19वीं वाहिनी के सौजन्य से “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

खोरीबाड़ी। एसएसबी 19वीं वाहिनी के सौजन्य से “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को 19 वीं वाहिनी मुख्यालय ठाकुरगंज में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत कार्यवाहक कमांडेंट जय प्रकाश कमांडेंट ने किया। शिविर मे सदर हॉस्पिटल किशनगंज का स्टाप, मुखिया वीरेंद्र पासवान और कुछ आम नागरिक भी मौजूद रहे।
मिली जानकारी अनुसार सशस्त्र सीमा बल के द्वारा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में 19 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट जय प्रकाश सहित 100 जवानों ने रक्तदान किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया । इस अवसर पर एसएसबी 19वीं वाहिनी कार्यवाहक कमांडेंट जय प्रकाश, उप कमांडेंट रवीकान्त द्विवेदी, सदर हॉस्पिटल किशनगंज के डॉक्टर व अन्य कार्मिक, मुखिया वीरेंद्र पासवान सशस्त्र सीमा बल के उप निरीक्षक त्रिलोक शुक्ला, उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी आलोक, आरक्षी राजेश खन्ना और अन्य जवान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें