एसएसबी 19वीं वाहिनी द्वारा ब्रह्म कुमारी संस्था के  सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया

live aap news : खोरीबाड़ी। शुक्रवार को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | उक्त कार्यक्रम की शुरुआत एसएसबी 19वीं वाहिनी कमांडेंट मधुकर अमि0ताभ द्वारा ब्रह्म कुमारी संस्था के प्रभारी ब्रह्म कुमारी शारदा एवं उनके सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया| उन्होने बताया की वो यहाँ आकार सभी जवानो को उनकी बहन पास न होने का एहसास दिलाया |
तत्पशात ब्रह्म कुमारी शारदा जी ने कमांडेंट मधुकर अमिताभ के कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु और सफलता के लिए प्रार्थना किया| इसके उपरांत उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जवानो की कलाई पर राखी बांधे | उनके द्वारा सभी जवान भाइयों को मिठाइयाँ दी गयी| इस शुभ अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी अनूप रोबा कछप, उप कमांडेंट रवि कान्त द्विवेदी, सहायक कमांडेंट सुनील कुमार, सहायक कमांडेंट जय प्रकाश कुमार, सएसिकंदर अन्य अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य जवान मौजूद थे।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें