खोरीबाड़ी। एसएसबी 19वीं वाहिनी ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ स्थापना दिवस । स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रीय मुख्यालय रानीडांगा के उपमहानिरीक्षक अमित कुमार विराजमान रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपमहानिरीक्षक अमित कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित और केक काट कर किया गया। इसके अलावा एसएसबी सीमांत मुख्यालय सिलिगुड़ी से आई एसएसबी की जैज बैंड के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सारे अधिकारीगण ,गांव से आए किसान, दर्शकों और बच्चों का मन मोह लिया। इसके पश्चात स्कूल के बच्चों के द्वारा बेहतरीन डांस का प्रदर्शन किया गया। इसी बीच आज के दिन को खास और मनोरम बनाने के लिए एसएसबी के मोटरसाइकिल टीम ने अपना करतब दिखाया। इन सब को देखकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया। सभी मौजूद बच्चे, ग्रामीण बीच बीच में लगातार तालियों से कलाकार का उत्साहवर्धन कर रहे थे। सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के साथ-साथ किसानों को भी उनके जरूरत की सामग्री एसएसबी के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। जहां स्कूली बच्चों को खेलकूद सामग्री दी गई । वहीं किसानों को कृषि उपकरण यंत्र मुहैया करवाया गया। इस मौके पर एसएसबी रानीडांगा के उपमहानिरीक्षक अमित कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसएसबी अपने धे वाक्य सेवा सुरक्षा और बंधुत्व से जुड़ी हुई है । उन्होंने कहा कि एसएसबी जो कार्य कर रही है उसमे बिना नागरिकों के सहयोग के हम सफल नहीं हो सकते ।उन्होंने कहा जितना नागरिक हमारा सहयोग करेंगे उतना अधिक हम नागरिकों की सेवा कर पाएंगे । वहीं उन्होंने नागरिक कल्याण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत किसानों और बच्चो से फीड बैंक प्राप्त कर हम उनकी मदद करते है। कार्यक्रम में एसएसबी जवानों के साथ साथ स्कूली बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें